क्रिकेट टूर्नामेंटः हरिपुर की टीम ने जीता पहला मैच
आईडीपीएल राइंका मैदान में 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
ऋषिकेश। वीरभद्र क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट विधिवत शुरू हो गया। पहले दिन हरिपुर क्रिकेट क्लब और देहरादून की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच में हरिपुर की टीम ने दो विकेट से जीत दर्ज की।
शुक्रवार को आइडीपीएल इंटर कॉलेज ग्राउंड पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक डॉ राजे सिंह नेगी, मेमोरी चैम्पियन प्रतीक यादव और मनोज कुमार गुप्ता ने किया। इसके बाद नेगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया। कहा कि खेल हमे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखते हैं। बच्चों को मोबाइल फोन के एडिक्सन से दूर कर खेलों के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
एकेडमी अध्यक्ष एवं कोच अभिषेक नेगी बंटी ने बताया कि टूर्नामेंट में ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की और देहरादून की 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आज पहला मैच में देहरादून टीम ने 40 ओवर में 07 विकेट पर 215 रन जोड़े। हरिपुर क्लब ने 08 विकेट गवां कर 32.3 ओवर में जीत हासिल की।
पहले दिन प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब वंश पांडेय के नाम रहा। वंश ने 68 बाळ में 93 रन बनाकर अपनी टीम को विजय बनाया। अगला मैच अब रुड़की और ऋषिकेश के बीच आयोजित होगा।