
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के दिन सैनिक परिवारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सम्मान कार्यक्रम के लिए पार्टी ने आयोजन समिति का गठन किया है।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में सैनिकों के परिवारों के सम्मान कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही सैन्य भूमि भी है। प्रदेश के हजारों सैनिक आज भी सीमाओं पर देश की रक्षा के लिए डटे हुए हैं। अकेले देहरादून जनपद के करीब आठ हजार सैनिक सेना और अन्य सुरक्षा बलों में कार्यरत हैं। वहीं, 52 वीर सैनिकों ने सीमाओं की रक्षा के साथ ही आतंकियों को खत्म करने में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। कहा कि हमें उनके परिवारों के साथ खड़े होने की जरूरत है।
बैठक में 31 अक्टूबर को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर सैन्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए गठित समिति का संयोजक प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला को बनाया गया।
मौके पर पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, विजय सारस्वत, के.एस. राणा, जयेंद्र रमोला, विनय सारस्वत, विजयपाल रावत, भगवती सेमवाल, कमला प्रसाद भट्ट, सुधीर राय, जय सिंह रावत, बर्फ सिंह पोखरियाल, मनीष शर्मा, देवेंद्र सिंह रावत, शैलेंद्र बिष्ट, मनोज गुसाईं, जितेंद्र पाल पाठी, विवेक तिवारी, लल्लन राजभर, त्रिलोक नाथ तिवारी, गोकुल रमोला, सतीश रावत, अरविंद जैन, ललित मोहन मिश्रा आदि मौजूद थे।