कांग्रेस नेता ने दिया नर्सिंग स्टाफ के आंदोलन को समर्थन
ऋषिकेश। कोरोनाकाल में जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य सेवा देने वाले नर्सिंग स्टाफ को हटाए जाने को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नर्सिंग स्टाफ के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। साथ ही उनके आंदोलन में आगे भी साथ रहने की बात कही।
गुरुवार को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला डीआरडीओ द्वारा हटाए गए नर्सिंग स्टाफ के त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तंभ पर जारी आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने उनके हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया। इस दौरान रमोला ने कहा कि आज एक ओर पूरा देश विश्व स्वास्थ्य दिवस मना रहा है वहीं हमारे शहर और प्रदेश में नर्सिंग स्टाफ आंदोलन को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इसी नर्सिंग स्टाफ ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना पीड़ितों को अपनी सेवाएं दी। कहा कि सरकार रोजगार देने के अपने चुनावी वायदे को भूल कर सत्ता में आते ही रोजगार छीनने का काम कर रही है।
रमोला ने सरकार से मांग की कि नर्सिंग स्टाफ को नौकरी से हटाने की बजाए चारधाम यात्रा के मद्देनजर उनसे योग्यता के अनुसार काम लिया जाना चाहिए। ताकि एम्स में यदि बेड न मिले तो मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े।