Char Dham Yatra: गाडू घड़ा के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु
दोपहर बाद तेल कलश यात्रा श्रीनगर रवाना, 7 मई को पहुंचेगी बदरीनाथ धाम

Char Dham Yatra: ऋषिकेश। श्री हरि नारायण भगवान बदरीनाथ की प्रतिमा पर कपाटोद्घाटन के दिन अभिषेक के लिए गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा के पहले पड़ाव पर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। दोपहर बाद यात्रा श्रीनगर गढ़वाल के लिए रवाना हुई। यात्रा को काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने ध्वज लहराकर रवाना किया।
एक दिन पूर्व शुक्रवार को नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में सुहागिन महिलाओं द्वारा भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिए पिरोए गए तिलों के तेल का कलश गाडू घड़ा देरशाम ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित चेला चैतराम धर्मशाला पहुंचा। शनिवार को सुबह से ही तेल कलश के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। पूजा अर्चना और भजनों की धुनों के बीच दर्शनों का क्रम दोपहर दो बजे तक चला।
इसबीच गाडू घड़ा के दर्शनों को काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय, मेयर अनीता ममगाईं, संयुक्त रोटेशन अध्यक्ष संजय शास्त्री भी पहुंचे। इसबीच प्रेमचंद अग्रवाल और अजेंद्र अजय ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा भी की। दोपहर दो बजे बीकेटीसी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ने भगवान बदरी विशाल का ध्वज लहराकर गाडू घड़ा यात्रा को श्रीनगर के लिए रवाना किया।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि गाडू घड़ा यात्रा विभिन्न पड़ावों से होकर 7 मई की शाम बदरीनाथ पहुंचेगी। अगले दिन 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के खुल जाएंगे।
इस अवसर पर बदरीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क अनसूया सिंह नेगी, विशेष कार्याधिकारी राकेश सेमवाल, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, हरीश डिमरी, कोतवाल रविकुमार सैनी, डिमरी पंचायत अध्यक्ष राकेश डिमरी, विनोद डिमरी, दिनेश डिमरी, राजेंद्र डिमरी, नरेश डिमरी, सुभाष डिमरी, प्रेमकिशोर नौटियाल, गुलशन तलवार, सरोज डिमरी, बीकेटीसी के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, प्रमोद नौटियाल, रमेश नेगी, मीडिया प्रमुख डा. हरीश गौड़, रश्मि बमोला, आदि मौजूद रहे।