पुलिस ने त्योहारों को लेकर ग्रामीणों संग की बैठक

रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। कांवड़ यात्रा और ईद उल अज़हा के त्यौहार को लेकर रायवाला पुलिस ने विभिन्न वर्गों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सीओ ऋषिकेश और थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के साथ अवांछित गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।
थाना परिसर में शुक्रवार को सीओ पुलिस डीसी ढौंडियाल और थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने व्यापारियों, ग्रामीणों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ त्योहारों के निर्विघ्न आयोजन को लेकर बैठक की। बैठक में ढौंडियाल ने ईद उल अज़हा पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। वहीं उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करने और संदिग्धों पर नजर रखने का भी अनुरोध किया।
थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी ने स्थानीय व्यापारियो और ग्रामीणों से पर्व त्योहारों के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के साथ शान्ति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की। इसबीच रायवाला व्यापार सभा अध्यक्ष विवेक रावत ने बीईजी मार्ग पर अतिक्रमण के चलते जाम के हालात का मसला उठाया। साथ ही तेज स्पीड वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
बैठक में एसआई नीरज त्यागी, कुशाल सिंह रावत, ज्योति प्रसाद उनियाल, लक्ष्मी जोशी, रचना देवरानी, अरुण कुमार, एके सिंह, अजय साहू, अनिल डबराल, राजकुमार सरोहा, सूचित झा, हरदेव जोशी, चंद्रकांता बेलवाल आदि मौजूद रहे।