Car Accident: ऋषिकेश। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी-गुलर के बीच एक कार के खाई में गिरने की खबर है। हादसे में एक व्यकित की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात एसडीआरएफ की व्यासी पोस्ट को शिवपुरी-गुलर के बीच एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घने अंधेरे में ही सर्च शुरू किया। जहां एक स्कॉर्पियो कार खाई में गिरी मिली।
यह भी पढ़ें : हादसाः अलकनंदा में समाई कार, 2 की मौत, 1 महिला लापता
बताया गया कि कार में 4 लोग सवार थे। जो कि केदारनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। गुलर कस्बे से कुछ आगे ऋषिकेश की ओर पहुंच कर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 गंभीर घायलों को एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा।
हादसे में मृतक की पहचान निशांत (23) निवासी गाजियाबाद दिल्ली के रूप में हुई। टीम ने शव को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया। घायलों में संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेंद्र दास अधिकारी निवासी ग्रेटर नोएडा, वर्षा पुत्री शेर सिंह निवासी दिल्ली और अंकित निवासी गाजियाबाद दिल्ली शामिल हैं।