NH के अधिकारियों पर भड़के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद
अधिकारियों के साथ नेशनल हाईवे का पुरानी चुंगी के पास किया निरीक्षण
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नेशनल हाईवे के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों पर भड़क उठे। कहा कि अधिकारी सरकार की छवि को लचर कार्यशैली से बट्टा लगा रहे हैं। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को हाईवे पर अधूरे काम को 31 मार्च तक हरहाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित ठेकेदार के खिलाफ तीन दिन में विभागीय कार्यवाही के लिए कहा।
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एनएच के अधिकारियों के साथ पुरानी चुंगी के पास हाईवे का निरीक्षण किया। मौके पर ही उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों से संबंधित जानकारी तलब की। अधिकारियों ने बताया कि नेपालीफार्म से लेकर दून तिराहे तक सात करोड़ 49 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जाना है। जिसकी डेडलाइन 26 अक्टूबर 2022 थी।
डेडलाइन के बाद भी हाईवे का काम पूरा नहीं होने पर मंत्री अग्रवाल अधिकारियों पर बरस पड़े। कहा कि अधिकारी सरकार और उनके प्रयासों को धत्ता बता रहे हैं। जो कि बर्दाश्त योग्य नहीं है। अग्रवाल ने मौके पर ही अधिकारियों को संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध तीन दिन में विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने और शेष निर्माण कार्य को 31 मार्च तक पूरा करने को कहा।
मौके पर एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता अमित कुमार वर्मा, अपर सहायक अभियंता विकास परमार, व छत्रपाल सिंह के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, एसबीएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, सतीश सिंह, पार्षद शिवकुमार गौतम, कविता शाह, नितिन सक्सेना, विवेक शर्मा, रंजन अंथवाल, अभिनव पाल, जगावर सिंह आदि मौजूद थे।