उत्तराखंडऋषिकेश

पुण्यतिथि पर पूर्व सांसद त्रेपन सिंह नेगी का भावपूर्ण स्मरण

ऋषिकेश। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद त्रेपन सिंह नेगी को उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके आजादी के आंदोलन और टिहरी राजशाही के दमन के खिलाफ संघर्ष को भी याद किया।

शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में पूर्व सांसद त्रेपन सिंह नेगी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष कॉमरेड वीरेंद्र शर्मा ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि स्व. नेगी ने देश की आजादी ही नहीं बल्कि टिहरी राजशाही खिलाफ भी आखिरी तक संघर्ष किया।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि स्व.त्रेपन सिंह नेगी ने छठवीं और सातवीं लोकसभा में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। वह टिहरी से तत्कालीन उत्तरप्रदेश में दूसरी, तीसरी और चौथी विधानसभा के सदस्य रहे। समाजसेवी देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि पूर्व सांसद त्रेपन सिंह नेगी की श्रीदेव सुमन के साथ प्रजामंडल में अहम भूमिका रही। राजशाही के खिलाफ आंदोलन के दौरान वह दो महीने तक जेल में भी रहे।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान टिहरी गढ़वाल प्रजामंडल के पहले स्पीकर स्व. पुरूषोत्तम दत्त रतूड़ी के पुत्र देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी और स्व. के साथी रहे एडवोकेट कॉ. गोविंद सिंह रावत को सम्मानित भी किया गया।

मौके पर उनके नाती अरूणोदय नेगी, कांग्रेस प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, जयेंद्र रमोला, राज्य आंदोलनकारी वेदप्रकाश शर्मा, महंत विनय सारस्वत, मनीष शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, सतीश शर्मा, देवेन्द्र प्रजापति, विमला रावत, दीपक जाटव, ललित मोहन मिश्रा, विक्रम भंडारी, रुकम पोखरियाल, राजेन्द्र पंत, सरोजनी थपलियाल, वंदना नेगी, सरस्वती जोशी, जसवीर नेगी, दिनेश लाल, हिम्मत सिंह, किस्मत सिंह, प्रवीण जाटव, दिग्विजय कैंतुरा, बुद्धि रावत, संजय नेगी, शीशपाल नेगी, रमेश चौहान, राजेंद्र कोठारी, शेर सिंह, हरि सिंह नेगी, आदित्य झा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button