ऋषिकेश। सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने आज तीर्थनगरी में तीन संस्कृत विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालयों में कार्यालय और परीक्षा संबंधी अभिलेखों को देखा। साथ ही प्रधानाचार्य व प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिए।
शुक्रवार को डॉ. घिल्डियाल सबसे पहले बाबा काली कमली संस्कृत महाविद्यालय पहुंचे। उन्होंने बायोमेट्रिक मशीन और शिक्षकों की दैनंदिनी के निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने वेद वेदांग महाविद्यालय का निरीक्षण किया। यहां प्रधानाचार्य और शिक्षकों की बैठक ली। कहा कि बायोमेट्रिक मशीन उपस्थिति के साथ ही शिक्षकों को दैनंदिनी जरूर बनाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही प्रधानाचार्य समय-समय पर निगरानी के लिए भी कहा। वहीं उन्होंने श्रीभरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय में कक्षाओं के साथ परीक्षा संबंधी अभिलेखों का निरीक्षण किया।
डॉ. चंडी प्रसाद ने बताया कि विद्यालयों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली। जहां कुछ कमियां दिखी, उनके प्रधानाचार्य और प्रबंधक को आवश्यक निर्देशों के साथ आगाह किया गया। बताया कि वे शनिवार को भी तीर्थनगरी के संस्कृत विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे।