Rishikesh Assembly: ऋषिकेश विधानसभा सीट के एक बूथ पर भाजपा प्रत्याशी की सीआरपीएफ (CRPF) जवान के साथ नोकझोंक की खबर है। CRPF ने मामले की सूचना पुलिस कोतवाली से की है। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले विधायक प्रत्याशी वहां से चले गए। उधर, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढे 10 बजे भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल मायाकुंड स्थित नाभा हाउस मतदान केंद्र पर अपने सहयोगियों के साथ मुआयने के लिए पहुंचे थे। यहां कुछ लोगों की कमरे में अंधेरा होने की शिकायत थी। जिसके बारे अग्रवाल ने मौजूद कर्मचारियों से बात की।
इस दौरान वहां मौजूद CRPF जवान ने उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा। जिसपर अग्रवाल गुस्सा गए और उनके बीच नोकझोंक शुरू हो गई। तभी कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाने पर भी CRPF जवान ने आपत्ति की। मामला बढ़ने पर अग्रवाल ने CRPF जवान को डांटना शुरू कर दिया। CRPF ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचने तक भाजपा प्रत्याशी वहां से चल दिए थे।