Uttaakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राज्य के वीआइपी वोटर्स भी मतदान में उत्साह के साथ शामिल हुए। उन्होंने आम लोगों को भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डालने की अपील की है। खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां विशना देवी और पत्नी गीता धामी के साथ आदर्श विद्यालय नगरा तराई बूथ पर मतदान किया।
इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक देहरादून के हाथी बड़कला केंद्रीय विद्यालय में बेटी आरुषी के साथ वोट डालने पहुंचे। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी से सीएम पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल (सेनि.) ने उत्तरकाशी जोशियाड़ा स्थित बूथ नंबर 78 पर वोट डाला।
वहीं, योगगुरु बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ कनखल दादू बाग स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने वोटरों के साथ सेल्फी भी खिचवाई। साथ ही मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील भी की। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने अपने बड़े बेटे श्रद्धेय रावत के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेडियाखाल में वोटिंग की।