नहर और रोड की मरम्मत को मंत्री से लगाई गुहार
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और लोक निर्माण विभाग को भेजे ज्ञापन

ऋषिकेश। विस्थापित जनकल्याण समिति ने विस्थापित क्षेत्र पशुलोक में तीन वर्षों से डैमेज मुख्य मार्ग और सिंचाई नहर की मरम्म्त को लेकर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन भेजा है। समिति ने इस बाबत एक पत्र लोक निर्माण विभाग को भी सौंपा है।
समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत द्वारा सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को भेजे पत्र में बताया गया कि तीन वर्ष पूर्व नमामि गंगे परियोजना के तहत बिछाई गई सीवर लाइन के चलते विस्थापित क्षेत्र में मुख्य मार्ग, सिंचाई नहर और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। संबधित विभागों द्वारा सिंचाई नहर और पेयजल लाइन को कामचलाऊ ठीक किया गया, जबकि मुख्यमार्ग पर दो बार बजरी बिछाकर इतिश्री कर ली गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमार्ग के बदहाल होने से बीते तीन वर्षों में कई लोग चोटिल हो चुके हैं। वहीं स्कूल बसें अब क्षेत्र में नहीं आ रही हैं। बताया कि इससे स्थानीय कारोबारियों का काम भी प्रभावित हुआ है। स्थानीय लोगों को धूल के बीच ही गुजर बसर करनी पड़ रही है।
ज्ञापन में समिति द्वारा मांग की गई कि जनहित के मद्देनजर सिंचाई नहर और मुख्य मार्ग की संबंधित विभागों से अविलंब मरम्मत कराई जाए।