तीर्थाटकों के सहयोग के लिए पर्यटन उत्तराखंड पुलिस मुस्तैद
रायवाला और सत्यनारायण के पास पर्यटन पुलिस चौकियां स्थापित, CO ने किया शुभारंभ
रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट)। चारधाम यात्रा के तीर्थाटकों की मदद के उद्देश्य से रायवाला और सत्यनारायण मंदिर के समीप स्थापित पर्यटन पुलिस चौकियों का सीओ पुलिस डीसी ढौंडियाल ने शुभारंभ किया। इस दौरान चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया।
शुक्रवार को रायवाला थाना परिसर और सत्यनारायण के पास पर्यटन चौकियों के शुभारम्भ सीओ ढौंडियाल ने कहा कि तीर्थयात्रियों के हर तरह के सहयोग के लिए पुलिस हमेशा तैयार है। पर्यटन पुलिस चौकी के जरिए उन्हें मदद के साथ ही धार्मिक और पर्यटन को लेकर गाइड भी किया जाएगा। चौकियों में चारधाम यात्रा संबंधी साहित्य, रूट चार्ट आदि वितरित किए जाएंगे। बताया कि यहां सैनिटाइजर, मास्क और पेयजल की व्यवस्था की गई है।
थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी ने बताया कि पर्यटन चौकियों में महिला-पुरूष कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। यात्रा मार्ग पर जरूरी सूचनापट और दिशा संकेतक लगाए जा रहे हैं। पर्यटन पुलिस चौकियों के शुभारंभ पर जबलपुर मध्यप्रदेश के यात्री दल का स्वागत कर उन्हें चारधाम के लिए रवाना किया गया। तीर्थयात्रियों और पर्यटकों ने विजिटर रजिस्टर में पुलिस के व्यवहार की सराहना की। बताया कि चौकियों ने आज से ही काम करना शुरू कर दिया है।
मौके पर आचार्य राजकिशोर तिवाड़ी, उपनिरीक्षक नीरज कुमार त्यागी, रचना देवरानी, कुशाल सिंह रावत, सहायक उपनिरीक्षक अरुण कुमार, कांस्टेबल राजीव कुमार, रविन्द्र पाल, रोशनी भंडारी, सरिता आदि मौजूद रहे।