UKSSSC Paper Leak: ऋषिकेश। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने इसे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया, साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को दूनमार्ग स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर जुटे आप कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक प्रकरण में यूकेएसएसएससी और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पेपर लीक मामले में सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए। साथ ही इसे राज्य के लिए कलंक बताया।
कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस मामले की जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की। मौके पर पार्टी के जिलाध्यख विजय पंवार, उमंग देवरानी, विजय आजाद, शुभम रावत, प्रवीण असवाल, मनोज कोटियाल, अमन नौटियाल, जयेंद्र तड़ियाल, राजेन्द्र जुगरान, शंकर तिवारी, सतीश आदि मौजूद थे।