
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। संत निरंकारी मंडल की ओर से तिमली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 82 यूनिट महादान किया गया। रक्तदान में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की स्वास्थ्य टीम ने सहयोग किया।
रविवार को संत निरंकारी भवन तिमली में आयोजित रक्तदान शिविर का मसूरी जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने शुभारंभ किया। शिविर में कुल 148 अनुयायियों ने अपना पंजीकरण कराया। जिसमें से 82 यूनिट रक्त का संकलन किया गया। इसमें हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट की टीम ने प्रतिभाग किया।
चिकित्सकीय टीम में डॉ. आस्था कालरा, डॉ. सीरत परमार, शुभम, कपिल, भूपेन्द्र, केसी जोशी शामिल थे। निरंकारी मिशन से दिलबर सिंह पवार क्षेत्रीय संचालक देहरादून, एसके कन्नौजिया क्षेत्रीय संचालक, संयोजक हरीश बांगा, जगमोहन भंडारी, महादेव कुड़ियाल, धर्मेन्द्र पयाल, कृष्णानंद खंडूरी, पृथ्वी रमोला, सुक्रम आदि मौजूद रहे।