
हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी में एक युवक के नहाने के दौरान गंगा में बहने की खबर है। पुलिस और जलपुलिस की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई हैं। हालांकि अभी युवक का कहीं कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर, उत्तरप्रदेश निवासी युवक अमित (21) हरिद्वार श्यामपुर स्थित कांगड़ी गांव में अपने रिश्तेदारी में आया हुआ था। वह गंगा में नहाने को पहुंचा, तो अचानक तेज बहाव की चपटे में आकर बह गया। बताया जा रहा है कि युवक स्कूटी से गंगा किनारे पहुंचा था।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जल पुलिस ने गंगा में राफ्ट उतारकर युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। पुलिस सर्चिंग में जुटी हुई है।