
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पं. ललित मोहन शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने 4000 छात्रों को स्मार्ट देने के साथ ही निर्माण कार्यों के लिए 58 करोड़ की डीपीआर जल्द मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने परिसर में भूमिदाता की विशाल प्रतिमा को स्थापित करने की बात भी कही। कार्यक्रम में भूमिदाता परिवार के सदस्य हर्षवर्धन शर्मा को सम्मानित किया गया।
सोमवार को श्रीदेव सुमन विवि कैंपस में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतिमा अनावरण के बाद अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को दिसंबर में स्मार्ट टैब दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के सुचारू रूप से संचालन और प्रगति के लिए सदैव प्रयासरत रहने की बात कही।
कार्यक्रम में स्पीकर एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंपस की आंतरिक सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। जबकि भरत मंदिर परिवार के सदस्य हर्षवर्धन शर्मा ने सम्मान के लिए आभार जताने के साथ ही विवि लाइब्रेरी में किताबों और ई ग्रन्थालय के लिए 5 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी, प्राचार्य प्रो. पंकज पंत, डॉ. सुमिता श्रीवास्तव, मेयर अनिता ममगाईं, जयराम ट्रस्ट के प्रमुख ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, रजिस्ट्रार प्रो. मोहन पंवार, प्रो. महावीर सिंह रावत, प्रो. जीके ढींगरा, प्रो. डीसी गोस्वामी, प्रो. आरएम पटेल, प्रो. प्रशांत सिंह, प्रो. एसपी सती, प्रो. वीडी पाण्डे, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, जयेंद्र रमोला, रवि शास्त्री आदि मौजूद रहे।