![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/07/11-july-2022-thdc-national-flag-1.jpg)
100 Feet High National Flag: ऋषिकेश। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड (THDCIL) के मुख्यालय में 100 फीट ऊंचा तिरंगा हवा में लहराया। कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) आरके विश्नोई ने ध्वजस्थल का विधिवत उद्घाटन किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को THDC के मुख्यालय में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज के अनावरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके बाद CMD आरके विश्नोई ने फ्लैग पोस्ट पर राष्ट्रध्वज को फहराया।
CMD आरके विश्नोई ने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र स्वतंत्रता के 75 गौरवशाली वर्षों को मना रहा है। कारपोरेशन ने भी इसमें अपना योगदान करते हुए 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज मुख्यालय में स्थापित किया।
इसबीच कारपोरेट संचार विभाग के अपर महाप्रबंधक डॉ. एएन त्रिपाठी ने बताया कि टीएसडीसी के मुख्यालय में स्थापित 100 फीट ऊंचे तिरंगे की चौड़ाई व लंबाई 30X20 फुट है।
इस अवसर पर टीएचडीसी एजुकेशन सोसायटी के हाईस्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में निदेशक वित्त जे बेहरा आदि भी मौजूद रहे।