एक करोड़ के बजट से चमकेंगे नगर निगम के वार्ड
पार्षदों ने बैठक में जिला योजना समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराए प्रस्ताव
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/07/11-july-2022-rishikesh-Municipal-Meeting.jpg)
Rishikesh News: ऋषिकेश। नगर निगम को जिला योजना समिति से विकास कार्यों के लिए करीब एक करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। जिसे वार्डों में अपेक्षित विकास कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा। पार्षदों के प्रस्ताव समिति के नामित सदस्यों के जरिए भेजे जाने का निर्णय लिया गया है।
सोमवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में विकास कार्यों को लेकर पार्षदों ने मेयर अनीता ममगाईं के सामने अपने वार्डों में विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव रखे। जिसके बाद ममगाईं ने बताया कि समिति से निगम को करीब एक करोड़ रुपये का बजट मिलने की उम्मीद है। तय हुआ है कि इस प्रस्तावित बजट से प्रत्येक वार्ड में ढ़ाई लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
बताया गया कि पार्षदों से मिलने प्रस्तावों को समिति के नामित सदस्य विकास तेवतिया और लव कांबोज जिला समिति में सम्मिट करेंगे। तेवतिया के अनुसार स्वयं उनके और पार्षद पत्नी तनु तेवतिया के वार्डों की बजाए अन्य वार्डों में व्यय की जाएगी।
बैठक में मनीष शर्मा, विपिन पंत, जयेश राणा, शिवकुमार गौतम, राधा रमोला, सुंदरी कंडवाल, सोनू प्रभाकर, लक्ष्मी रावत, रूपा देवी, उमा राणा, वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोघा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, गौरव कौशिक, विजयलक्ष्मी शर्मा, शंकुतला शर्मा, मीनाक्षी बिरला, जगत सिंह नेगी आदि मौजूद थे।