Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी
Crime News Rishikesh: ऋषिकेश। एम्स में नर्सिंग अफसर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर करीब डेढ़ साल पहले तीन महिलाओं से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी को पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। आरोपी को अब पुलिस ने न्यायालय में पेश करने की तैयारी में है।
कोतवाल पुलिस के मुताबिक एम्स में आउटसोर्स पर मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के पद पर तैनात बरबलान, मुरादाबाद, यूपी के रहने वाले मोहम्मद यूसुफ ने साल 2020 में सोनल और संध्या व कविता को एम्स में नर्सिंग अफसर के पद पर नियुक्ति का झांसा दिया।
आरोप है कि नौकरी दिलाने की एवज में युसूफ ने 25 लाख रुपये ठग लिए। धोखाधड़ी का पता चलने पर सोनल ने पति मिलन सिंह चौहान निवासी आमबाग, ऋषिकेश को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मिलन की नामजद शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
जब उपनिरीक्षक शिवराम ने आरोपी की गिरफ्तार के प्रयास शुरू किए, तो वह एम्स से नौकरी छोड़कर फरार हो गया। संभावित ठिकानों पर दबिश के दौरान भी आरोपी हत्थे नहीं चढ़ रहा था। लेकिन सर्विलांस और मुखबिर की पुख्ता सूचना की बदौलत आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।
बताया कि आरोपी को मुरादाबाद जिले से ही पकड़ा गया है। धोखाधड़ी का शिकार तीनों महिलाएं भी एम्स में ही आउटसोर्स पर तैनात बताई गई हैं।