गोपेश्वर (चमोली गढ़वाल)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राएं इनदिनों ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रही हैं। ताकि वह आने वाली मुसीबतों से मुकाबला के लिए तन और मन दोनों से ही मजबूत हो सकें।
प्रधानाचार्य डॉ सुमन ध्यानी शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय में अप्रैल महीने के पहले दिन से आरंभ ताइक्वांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं को ताइक्वांडो ट्रेनर शुभम साह एक्सरसाइज से लेकर पंच, अटैक डिफेंस, किक्स आदि के स्टेप सीख रही हैं।
डॉ शर्मा ने बताया कि मौजूदा दौर में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंता बढ़ती जा रही हैं। लिहाजा, उन्हें अपनी आत्मरक्षा के लिए तैयार करना जरूरी है। कहा कि विधिवत प्रशिक्षण में न सिर्फ वह ताइक्वांडो के गुर सीख पाएंगी, बल्कि इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
उन्होंने बताया कि इस काम में जहां बालिकाएं तन्मयता से हर स्टेप को फॉलो करने के साथ ही उसका लगातार अभ्यास कर रही हैं, वहीं उनमें आत्मरक्षा के गुर सीखने की ललक भी बढ़ी है। बताया कि इस कार्य में ललित मोहन बिष्ट और एकता नेगी का मार्गदर्शन भी उन्हें लगातार मिल रहा है।