रामपुर में मिले रायवाला के लापता 2 किशोर
रायवाला। माता-पिता से डांट के डर से घर से निकले रायवाला के दो किशोरों को पुलिस ने रामपुर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि 29 मार्च को खैरीखुर्द रायवाला निवासी फरहान सलमानी (16) और प्रतीतनगर रायवाला निवासी दिव्य प्रताप सिंह ‘दिव्यांशु’ (17) घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। शिकायत के बाद उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
बताया कि सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन रामपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर मिली। जिसके बाद रामपुर जीआरपी चौकी से संपर्क साध कर उन्हें बरामद किया गया। गुरुवार देर रात पुलिस टीम दोनों को सकुशल रायवाला ले आयी।
बता दें कि दोनों किशोर रायवाला के एक विद्यालय में कक्षा 11 में पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को रिजल्ट में उनके कम नंबर आने पर वह माता पिता की डांट के डर से भाग गए थे। हरिद्वार से वह बांद्रा एक्सप्रेस में बैठकर रामपुर पहुंच गए थे।
पुलिस और एसओजी टीम में उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत, कांस्टेबल दिनेश महार, प्रदीप गिरी, कुलदीप सहित एसओजी प्रभारी ओमकान्त भूषण, नवनीत नेगी शामिल थे।