पुलिस की पाठशाला में बच्चों ने जानें नशे के दुष्प्रभाव
खैरीकलां में नशा, साइबर क्राइम, ट्रैफिक को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रायवाला। खैरीकला स्थित प्राथमिक विद्यालय में जनजागरूकता को लेकर आयोजित ‘पुलिस की पाठशाला’ में बच्चों को नशे के कुप्रभावों, साइबर क्राइम और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।
नशामुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून के आह्वान पर आज खैरीकलां प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए अलग से पाठशाला लगाई। जिसमें थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी ने बच्चों को नशीले पदार्थों के साथ ही उनके दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने इसके अलावा बच्चों को साइबर अपराध और यातायात नियमों से भी अवगत कराया। साथ ही बच्चों को नियमों का अनुपालन करने का आह्वान भी किया।
इस पाठशाला में थानाध्यक्ष पुजारी ने बच्चों को मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया। बताया कि इस तरह की पाठशालाएं आगे भी आयोजित की जाएंगी। इसके लिए एनजीओ, ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों का सहयोग भी लिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड को नशामुक्त करने का संकल्प भी लिया गया। मौके पर प्रधानाध्यायपाक नंदकिशोर लोधी, एसआई नीरज त्यागी, शिक्षिका मंजू बिष्ट, उषा भट्ट, कांस्टेबल विनोद चौधरी, गजपाल आदि मौजूद रहे।