गांव में फर्राटा भरते वाहनों पर हो कार्रवाई
महिला मंगल दल प्रतीतनगर ने थानाध्यक्ष रायवाला को सौंपा ज्ञापन

रायवाला (शिखर हिमालय)। महिला मंगल दल प्रतीतनगर ने पुलिस से ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाने और फर्राटा भरते वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है। बताया कि इनके कारण राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को तेज गति वाहन से टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई।
बुधवार को महिला मंगल दल अध्यक्ष माया डबराल के नेतृत्व में महिलाओं ने थानाध्यक्ष रायवाला भुवनचंद्र पुजारी से मुलाकात की। साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण और गली मोहल्लों की सड़कों तीव्रगति से चलने वाले वाहनों के बारे एक ज्ञापन सौंपा।
बताया कि ग्रामसभा में संपर्क मार्ग पर समुचित स्थानों पर गति अवरोधक नहीं होने के कारण दो पहिया और चार पहिया वाहन तेजी से दौड़ रहे हैं। जिसके कारण पैदल राहगीरों को अक्सर दुर्घटना का भय बना रहता है। बताया कि रविवार को ऐसे ही एक तेज गति वाहन की चपेट में आकर एक स्थानय युवक की मौत हुई है। उन्होंने इस दिशा में जल्द कार्रवाई की मांग उठाई।
थानाध्य्क्ष पुजारी ने बताया कि मामले पर कार्रवाई के कार्यवाही के लिए अधीनस्थों को निर्देशित कर दिया गया है। बताया कि अतिक्रमण पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभाग से गति अवरोधक बनाने के लिए कहा जाएगा। मौके पर महिला मंगल दल उपाध्यक्ष लक्ष्मी गुरूंग, रश्मि कश्यप, रुचि सती, प्रभा देवी आदि मौजूद थे।