कार्ययोजना बनाकर किया जाएगा समस्याओं का समाधानः सीईओ
देहरादून। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों, संस्कृत विद्यालय व महाविद्यालय प्राचार्यो और व्यवस्थापकों की वर्चुअल बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि बैठक में आए सुझावों और समस्याओं के समाधान पर कार्य किया जाएगा।
मंगलवार को समिति के कैनाल रोड स्थित कार्यालय सभागार में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संस्कृत विद्यालयों व महाविद्यालयों, फार्मेसी विद्यापीठ में बुनियादी सुविधाओं, शिक्षकों की उपलब्धता, शिक्षण कक्षों, प्रयोगशाला, छात्रावास व्यवस्था, शैक्षिक माहौल, पेयजल सुविधा, शौचालय निर्माण, खेलकूद के संसाधन उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श किया गया।
वहीं, बैठक में समिति के यात्री विश्राम गृहों और धर्मशालाओं में तीर्थयात्रियों व अतिथियों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। विश्राम गृहों में कक्षों के रखरखाव, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, जेनेरेटर व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की गई।
इस दौरान ने सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने प्रधानाचार्यों और व्यवस्थापकों को संबंधित समस्याएं और सुझाव उन्हें उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि बैठक के सुझावों पर समिति द्वारा कार्ययोजना के आधार पर कार्य किया जाएगा।
बैठक में वर्चुअल बैठक में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, विपिन तिवारी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, अतुल डिमरी, संजय चमोली, दीपेन्द्र रावत, कुलदीप नेगी, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।