PM Narendra Modi ने बाबा केदार से मांगी सबकी सुख-समृद्धि
केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यास, मजदूरों से बात कर बढ़ाया हौसला

PM Narendra Modi in Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसपीजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंचे। बाबा केदार को नमन कर उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में रुद्राभिषेक कर सबकी सुख व समृद्धि की कामना की।
मंदिर दर्शनों के बाद प्रधानमंत्री ने गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए 1267 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 9.7 किमी. लंबी रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया। इसके बाद वह आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शनों को पहुंचे। वहां से लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदाकिनी आस्था पथ एवं सरस्वती आस्था पथ की प्रगति के साथ धाम में जारी पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा भी लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने उनकी आगवानी की।
केदारनाथ में इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक शैलारानी रावत, डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ आदि मौजूद रहे।