स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रमों से मोहा मन
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में स्वयंसेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
एनएसएस स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि एक सच्चा स्वयंसेवी निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ काम करता है। वरिष्ठ प्रवक्ताय मुना प्रसाद त्रिपाठी, शिव प्रसाद बहुगुणा, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि स्वयंसेवी समाज में सतत प्रहरी की भांति काम करता है। निस्वार्थ सेवा से स्वयंसेवी समाज को प्रेरणा देता है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी यकृत सिंह रावत ने बताया कि इस दौरान स्वयंसेवी द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण, समाज में नशा उन्मूलन, बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ, रक्तदान महादान और आजादी के 75वें अमृत वर्ष से जुड़े पोस्टर बनाए। स्वयंसेवियों ने नाटक भी प्रस्तुत किया।
मौके पर जितेंद्र बिष्ट, रंजन एंथवाल, सुशीला बडथ्वाल, सुनीता कोहली, नीलम जोशी, सोहन लाल आदि भी मौजूद रहे।