किचन के बजट को लगा LPG का झटका
सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा, तीन महीने में 75 रुपये बढ़े
सितंबर की पहली तारीख को किचन के बजट को लगातार तीसरे महीने भी जोर का झटका लगा। तेल कंपनियों ने घरेलू सब्सिडी वाले सिलेंडर में 25 रुपये की वृद्धि की है। अब दिल्ली में एलपीजी (LPG) के 14.2 केजी वाले सिलेंडर का दाम 884.50 रुपये होगा।
मालूम हो कि प्रत्येक महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां कीमतों को घटाने-बढ़ाने या यथावत रखने का निर्णय करती हैं। एलपीजी की कीमतों में यह तीसरे महीने की लगातार बढ़ोतरी है। तीन महीनें में तेल कंपनियां आम उपभोक्ता पर 75 रुपये का अतिरिक्त बोझ लाद चुकी हैं। इसी वर्ष की पहली जनवरी से अब तक यह वृद्धि 190 रुपये की है। जबकि पिछले सात सालों में रसोई गैस के दाम दोगुने हो चुके हैं।
बुधवार को घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा. के सिलेंडर के मूल्य में की गई 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में प्रति सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये होगी। जबकि कोलकाता में 911 रुपये, मुम्बई में 884.50 रुपये और चेन्नई में यह दाम 900.50 रुपये होंगे। देश के अन्य हिस्सों में भी कीमतों में इसी हिसाब से वृद्धि होगी।