कुनांव गांव में शराब की दुकान का विरोध जारी
ग्रामीणों ने भाजपा विधायक ऋतु खंडूड़ी को सौंपा ज्ञापन, आवंटन रद्द करने की मांग

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शराब की दुकान के आवंटन कस विरोध थम नहीं रहा। कुनांव गांव के ग्रामीणों ने यमकेश्वर की भाजपा विधायक ऋतु खंडूड़ी को ज्ञापन सौंपकर आंवटन को रद्द करने की मांग की है।
बुधवार को त्रिवेणीघाट स्थित एक होटल में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची यमकेश्वर की भाजपा विधायक ऋतु खंडूड़ी से कुनांव गांव के ग्रामीणों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विधायक को कुनांव गांव में शराब की दुकान आवंटन के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा। बताया कि शराब की दुकान आंवटन वाला क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व के कोर जोन में स्थित है। जिसमें किसी भी गैर वानिकी कार्य के लिए राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण से अनुमति आवश्यक है। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा नियमों की अनदेखी कर इस क्षेत्र में शराब की दुकान आवंटित की है।
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इससे क्षेत्र में युवाओं में नशाखोरी बढ़ने के साथ ही पार्क के वन्यजीवों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं के अनुसार शराब की दुकान से संबंधित आदेश को तत्काल रद्द कराया जाना चाहिए।
ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य जीव प्रतिपालक और निदेशक राजाजी पार्क को भी भेजी गई है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमोहन सिंह नेगी, विक्रम सिंह भंडारी, अनूप सिंह पयाल, प्रदीप सिंह रावत, रेखा रावत, जुबैर हुसैन, उमेद सिंह आदि शामिल थे।