Kedarnath by-election: ऊखीमठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विश्व में भारत पुनः विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा में प्रति वर्ष इजाफा हो रहा है। प्रदेश सरकार की मंशा है आने वाले वाले समय में यात्रा प्राधिकरण का गठन कर चारों धामों की यात्रा सहित अन्य धामों, कावड़ यात्रा, नन्दा देवी राजजात यात्रा, कार्तिक स्वामी यात्रा का संचालन यात्रा प्राधिकरण के अन्तर्गत हो जिससे हर वर्ग को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
यह बात कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में कालीमठ, बेडुला और ब्यूंखी में आयोजित नुक्कड़ सभाओं के दौरान कही। कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार विकास के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
महाराज ने उपचुनाव में क्षेत्रीय जनता से भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष मेकं वोट अपील की। गांवों में जनसंपर्क के दौरान कहा कि यह क्षेत्र प्राचीन काल से आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं पौराणिक आस्था का केन्द्र रहा है इसलिए इस माटी को भगवती काली की तपस्थली के रूप में जाना जाता है।
महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में निरन्तर वृद्धि हो रही है। ऑलवेदर रोड़ के निर्माण से चारधाम यात्रा में प्रति वर्ष इजाफा हो रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। 2027 में रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने पर ऋर्षिकेश-सोनप्रयाग का सफर मात्र 6 घन्टे में तय किया जा सकेगा।
महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना सहित दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। कहा कि क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए उपचुनाव की आचार संहिता के बाद पहल की जाएगी।
मौके पर राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भटट्, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, पूर्व प्रमुख फते सिंह रावत, प्रधान प्रदीप राणा, दिव्या राणा, गजपाल सिंह राणा, सुदर्शन राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप राणा, राकेश राणा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, मंडल महामंत्री दिनेश सत्कारी, राम सिंह रावत, शिव सिंह नेगी, रवीन्द्र राणा, मनोज नेगी, कुवर कनेरी, इन्द्र सिंह चौहान, कुवर सिंह राणा आदि मौजूद थे।