18 से ऋषिकेश में देखें नई गढ़वाली फिल्म ‘संस्कार’
ऋषिकेश। पीआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मिम गढ़वाली फीचर फिल्म ‘संस्कार’ 18 अक्टूबर से ऋषिकेश में प्रदर्शित होगी। रिलीज के बाद फिल्म इनदिनों दिल्ली के सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है।
बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में फिल्म निर्माता राजेंद्र भट्ट ने यह जानकारी साझा की। बताया कि 27 सितंबर को दिल्ली में रिलीज गढ़वाली फिल्म ‘संस्कार’ अब 18 अक्टूबर से ऋषिकेश में रामा पैलेस सिनेमाघर में प्रदर्शित होगी। फिल्म का कथानक पारिवारिक तानाबाने पर आधारित है।
उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ रुपये में बनी फिल्म संस्कार का फिल्मांकन टिहरी झील, कोटी कॉलोनी, काणाताल आदि सुरम्य क्षेत्रों में किया गया है। फिल्म का निर्देशन बृज रावत और राजू नेगी ने किया है। कहानी, संवाद, पटकथा पदम सिंह गुसाईं और संगीत संजय कुमोला का है। जिसमें मुख्य भूमिका में बलदेव राणा, राजेश मालगुडी, संजय सिलोड़ी, शिवानी भंडारी, अंकिता परिहार, कुसुम चौहान ने निभाई है।
इस मौके पर पूनम सकलानी, राज कपसूडी, रविंद्र भडारी, रणबीर चौहान, रोशन उपाध्याय, सूर्य चंद चौहान, रोशन गुसाईं, सीता पयाल, श्वेता भंडारी, संजय चमोली, अशोक चौहान आदि मौजूद रहे।