
देहरादून। सूबे के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया से उत्तराखंड की विभूतियों के जीवन पर फिल्मों का निर्माण करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्हें अपनी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड कर खूबसूरत लोकेशनों पर करने को आमंत्रित किया।
गुरूवार को फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच उत्तराखंड में फिल्मों के निर्माण और फिल्मांकन पर चर्चा हुई। इस दौरान महाराज ने उनसे उत्तराखंड की विभूतियों वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, पंडित नैन सिंह, तीलू रौतेली, जयानंद भारती आदि के जीवन चरित्र पर फिल्मों का निर्माण करने का आग्रह किया।
वहीं, महाराजन ने बोकाडिया को प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य से भरूपर और खूबसूरत लोकेशनों की जानकारी भी दी। साथ ही उन्हें राज्य में फिल्म नीति से भी अवगत कराया।
वार्ता में केसी बोकाड़िया ने महाराज को उनके सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया। इसबीच उन्होंने देहरादून में फिल्म उद्योग के विकास के लिए फिल्म स्टूडियो और फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना की बात कही।