Dehradun: शहीद स्मारक खाली करने को तैयार नहीं युवा
• राज्य आंदोलनकारी और बार एसोसिएशन की बात भी नहीं मानी
• सीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल पर बोले- हम नहीं जानते उन्हें
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने तीन प्रमुख मांगों के माने जाने तक कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर धरने को जारी रखने का ऐलान किया है। संघ से जुड़े युवाओं ने सीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल पर कहा कि वह हमारे संगठन से नहीं हैं। वहीं, बार एसोसिएशन के सचिव ने युवाओं को सहयोग देने से मना कर दिया है। राज्य आंदोलनकारियों ने भी युवाओं से शहीद स्मारक खाली करने को कहा है।
शनिवार को एक तरफ बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल के नाते कुछ युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले। जिसपर सीएम ने भी उनकी मांग पर गिरफ्तार अभ्यर्थियों को परीक्षा की अनुमति देने संबंधी निर्देश दिए। जबकि दूसरी तरफ शहीद स्मारक पर धरना जारी रखे युवाओं ने सीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल को पहचानने से ही इंकार कर दिया। कहा कि वे उन्हें नहीं जानते हैं।
शहीद स्मारक पर र्बैठे युवाओं ने मीडिया से कहा कि जब तक उनकी तीन प्रमुख मांगें पूरी नहीं होती वे धरना समाप्त नहीं करेंगे। जिनमें उनके साथियों की तत्काल रिहाई, भर्तियों की सीबीआई जांच और लेखपाल भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की जमानत तक वह शहीद स्मारक को खाली नहीं करेंगे।
शहीद स्मारक पर युवाओं के धरने के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, राज्य आंदोलनकारियों, पुलिस अधिकारियों और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी धरनारत युवाओं को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांगों पर अडिग रहे। बार एसोसिएशन के सचिव अनिल शर्मा ने कहा कि ये हमारी बात मानने को तैयार नहीं हैं, इसलिए हम इन्हें सहयोग नहीं करेंगे।