देहरादून। काबीना मंत्री डॉ धन सिंह रावत के छात्र राजनीति के सहगामी मित्र और वर्तमान में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं शिक्षक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। घिल्डियाल ने डॉ रावत को उच्च शिक्षा के साथ ही विद्यालयी और संस्कृत शिक्षा का कार्यभार मिलने पर खुशी जताई। इसबीच उनके मध्य उत्तराखंड में शिक्षा की दिशा और दशा के साथ अन्य कई मसलों पर चर्चा हुई।
शनिवार को डॉ धिल्डियाल ने काबीना मंत्री डॉ धन सिंह रावत के देहरादून स्थित आवास पर मुलाकात की। मंत्रिमंडल में पुरानी जिम्मेदारियों के साथ ही नए दायित्व मिलने पर घिल्डियाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी। घिल्डियाल ने कहा कि श्रीनगर में छात्र राजनीति से उनका साथ रहा है। डॉ रावत की कामयाबी श्रीनगर के साथ ही हमारे लिए भी गौरव का विषय है।
डॉ घिल्डियाल ने कहा कि डॉ रावत का छात्र राजनीति के दौर से ही धार्मिक और आध्यात्मिक चिंतन रहा है। उनकी मेधा शक्ति निश्चित ही उत्तराखंड राज्य को भी नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी। यह वह अपने ज्योतिषीय आकलन के आधार पर भी कह रहे हैं।
इसबीच घिल्डियाल ने शिक्षा के क्षेत्र में जन सहभागिता को बढ़ावा देने, छात्रों, शिक्षकों और सामाजिक संस्थाओं को एक सूत्र में पिराकर नई दिशाएं तय करने, अध्यात्म और ज्योतिष के विषयों को भी शिक्षा से जोड़ने आदि की पैरवी की। कहा कि हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें लगातार इस दिशा में चिंतनरत हैं।