देहरादून

Dehradun: डीएम के सामने आई जमीनों से संबंधित शिकायतें

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में सोमवार को 85 शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश शिकायतें भूमि से संबंधित थी। डीएम ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।


कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में शास्त्रीनगर तपोवन निवासी पुलमा देवी ने बताया कि उन्होंने डीलर्स से ऋषिकेश में 2007 में टिहरी विस्थापित को आंविटत जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री भी है। वर्ष 2020 में भूमि स्वामी ने वहीं जमीन किसी अन्य को बेच दी। डीएम ने एसडीएम ऋषिकेश की अध्यक्षता में समिति बनाई। साथ ही प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को निर्देशित किया कि समिति की रिपोर्ट एसआईटी को भेंजें।

राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मियांवाला, रा.आ.प्रा.वि. भाऊवाला, प्राथमिक विद्यालय भाऊवाला और प्राथमिक विद्यालय सिमोग के जीर्णशीर्ण होने की शिकायत पर डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से एक दिन में रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों अपने क्षेत्रों के स्कूलों की रिपोर्ट भी मांगी है।

वर्ष 2023 से भूमि सीमांकन के लिए भटक रहे ग्राम तौली, लांघा निवासी हुकम सिंह की फरियाद पर डीएम ने वन विभाग से सीमांकन करने का समय बताने को कहा था। फरियादी के दोबारा आने पर डीएम ने वन अधिकारियों तीन दिन में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। परिजात एन्कलेव बद्रीपुर निवासी महिला की शिकायत पर डीएम ने एमडीडीए से अवैध रूप से खिड़की खुली होने के मामले में नोटिस और कार्यवाही को कहा है।

वहीं दिव्यांग महिला बबीता के आर्थिक सहायता के आवेदन पर जिलाधिकारी ने महिला को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के निर्देश महाप्रबन्घक जिला उद्योग केन्द्र को दिए। सुमित सिंह ने बताया कि मार्च 2021 से मई 2022 तक वेतन एवं ईपीएफ का भुगतान नही किया हैं। वह बीएसएनएल की अनुबन्धित कम्पनी में कार्य करते थे, जिस पर जीएम बीएसएनएल को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। पशुपाति एन्कलेव रायपुर में निजी प्लाट पर सीवर बहने की शिकायत पर डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को सफाई टीम भेजने को कहा है।

मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, एसडीएम मुख्यालय अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, जीएमडीआईसी अंजली रावत, जिला प्रोबेशन मीना बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button