Dehradun: अनाधिकृत मोबाइल टावरों पर होगी कार्रवाईः डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अनाधिकृत मोबाइल टावरों की शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों और टेलीकॉम कम्पनियो के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यदि कहीं अनाधिकृत मोबाइल टावर मिले तो सीलिंग के साथ ही संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि जिलाधिकारी को विभिन्न माध्यमों से शिकायत मिल रही थी। शहर में जर्जर भवनों पर भी मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं, जिनसे जामनमाल का नुकसान हो सकता है। डीएम ने निर्देश दिए कि मोबाइल टावर की अनुमति विभागीय रिपोर्ट के बाद दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने पोर्टल में सुधार के लिए सचिव आईटी व निदेशक आईटीडीए को पत्राचार के निर्देश एसडीएम को दिए हैं।
बैठक में एसडीएम शालिनी नेगी, कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियनंता लोनिवि मुकेश परमार, यूपीसीएल से शिखा अग्रवाल, एमडीडीए से राहुल कपूर, जल संस्थान से अधि. अभि संजय सिंह, अशीष भट्ट, अधि. अभि एनएच नवनीत पाण्डेय, डीई बीएसएनएल अभिषेक यादव, एजीएम बीएसएनएल कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।