
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन राज्य इकाई की ओर से साइकिल रैली आयोजित की गई। रैली को एम्स ऋषिकेश निदेशक प्रो. रविकांत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रविवार को बैराज रोड स्थिति एम्स संस्थान से शुरू हुई साइकिल रैली बैराज क्षेत्र में 10 किलोमीटर की यात्रा कर वापस एम्स में ही सम्पन्न हुई। इस बीच एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने संस्था की इस पहल को सराहनीय बताया। कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को बीमारियों और तनाव मुक्त रखने के लिए ऐसे आयोजन उपयोगी होते हैं।
संगठन की राज्य इकाई के प्रदेश सचिव और एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉ. विनोद ने बताया की रैली का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और स्टाफ को जागरूक करने के साथ ही बीमारियों और मानसिक तनाव को दूर रखना था।
इस अवसर पर एम्स के डीन प्रो. मनोज गुप्ता, एनएमओ अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी धर, डॉ. नवनीत मैगन, डॉ. प्रशांत, पीसी मीणा, विकास, हंसराज, कौशल, संकेत, सुभम, मोहित, नवीन, सोनू, बृजेश, लोकेश, अंकुर, सुमेर आदि मौजूद थे।