उत्तराखंडदेवस्थानसियासत

नरेंद्रनगर विस पर हुए मुख्यमंत्री धामी मेहरबान, कई घोषणाएं की

घंडियाल देव के किए दर्शन, माता मंगला, भोले महाराज और सुबोध उनियाल भी रहे साथ

• हंस फाउंडेशन घंटाकर्ण धाम में धर्मशाला निर्माण के लिए देगा 25 लाख रुपये

नरेंद्रनगर (शिखर हिमालय)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घंडियाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान साढ़े 16 लाख की लागत से तैयार घंटाकर्ण पंपिंग योजना के अलावा विश्राम गृह, रैन शेल्टर का लोकार्पण किया। इससे पूर्व सीएम ने हंस फाउंडेशन के माता मंगला और भोले महाराज के साथ ठाकुर भगत सिंह सजवाण की प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन भी किया। इस दौरान कई योजनाओं की घोषणा भी की गई।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत गजा के समीप घंडियाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां घंडियाल देव के दर्शनों के बाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने 16 लाख 50 हजार की लागत से बनी घंटाकर्ण पम्पिंग योजना, 10 लाख की लागत से बने विश्राम गृह, 7 लाख 50 हजार की लागत से बने रैन शेल्टर, बेंचेज व साइनेज का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने का कार्य कर रही है। उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है। कहा कि देहरादून से टिहरी के बीच 8 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली सुरंग के निर्माण की केन्द्र सरकार से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है।

इस अवसर पर माता मंगला ने घंटाकर्ण धाम में धर्मशाला हेतु हंस फाउंडेशन के माध्यम से 25 लाख रुपए की सहायता प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम में कृषिमंत्री सुबोध उनियाल, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, डीएम टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, राज्य बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी, घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।

सीएम धामी ने की यह घोषणाएं
घंटाकर्ण मंदिर के लिए 4.5 किमी० मोटर मार्ग का निर्माण।
तिमली-खनेटी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का निर्माण।
कौडियाला-बडीर मोटर मार्ग का निर्माण।
तैला- अखोडीसेरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण।
शिवपुरी-धौड़ागल्ला मोटर मार्ग का डामरीकरण।
हिन्डोला-मुडाला मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण।
बांसकाटल मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण।
भांगला मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण।
गजा पसरखेत से पसरडांडा मोटर मार्ग का डामरीकरण।
घिघुङ मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण।
गजा में पर्किंग का निर्माण।
आईटीआई रणाकोट के अवशेष भवन का निर्माण।
गजा पसरखेत से गौताचली मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण।
बमणगांव-थन्यूल मोटर मार्ग का डामरिकरण।
सिलकणी से पजैगांव जूनियर हाईस्कूल तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण।
मुनिकीरेती में चन्द्रभागा नदी के बाएं तट पर ढालवाला बंधे में फेंसिंग।
बेमुण्डा- पिपलेथ मोटर मार्ग का डामरीकरण।
राइकां नैचोली में भवन निर्माण।
घनसाली में शिवशक्ति ढोल संस्कृति संगीत महाविद्यालय की स्थापना।
गजा में निर्माणाधीन माली ट्रेनिंग सेंटर का नाम शहीद सैनिक विक्रम सिंह नेगी के नाम।
राजकीय इंटर कॉलेज जाजल का नाम शहीद सैनिक अजय सिंह रौतेला के नाम।
राजकीय इंटर कॉलेज गजा का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण सिंह चौहान के नाम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button