
Cloud Burst in Pithoragarh: पिथौरागढ़ जनपद में भारत नेपाल सीमा पर भारी बारिश के चलते धारचूला में बादल फटने की खबर है। जिससे सीमा से सटे भारत औैर नेपाल के गांवों में जबरदस्तत नुकसान की खबरें आ रही रही हैं। सीमांत खोतिला गांव भी जलमग्न हो गया। काली नदी में झील बनने से खोतिला का प्रेमनगर के घरों में जलभराव हो गया। इस आपदा में आसपास के कई पुलों के क्षतिग्रस्त होने और कई लोगों के लापता होने की बात भी बताई जा रही है। सूचना के बाद क्षेत्र में रेस्क्यू कार्य जारी है। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
शुक्रवार रात से ही भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर मुसीबतें पैदा हो गई। पिथौरागढ़ धारचूला के सीमांत गांव खोतिला में काली नदी में पहाड़ों मलबा गिरने से झील बन गई। जैसे ही झील का मुहाना खुला नदी आगे सैलाब बनकर निकली। रास्ते में कई घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए। बताया जा रहा है कि बादल फटने की घटना से भारत के साथ ही नेपाल सीमा से सटे गांवों को खासा नुकसान पहुंचा है।
भारी बारिश और बादल फटने से काली नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने की भी खबर है। वहीं, खोतिला में घरों के जलमग्न होने के अलावा एक महिला के लापता होने की भी सूचना है। धारचूला के ग्वालगांव में भी तबाही बताई जा रही है। नेपाल के लास्कू में भी जबरदस्त नुकसान हुआ बताया जा रहा है।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन की तरफ से बचाव दल घटना वाली जगहों पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुट चुके हैं। फंसे हुए लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से भी बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, क्षेत्र मेंं भारी बारिश के चलते लोग भी पहले से अलर्ट रहे। जिसके चलते जनहानि होने से बच गई।