होशियारी माता मंदिर में खड़ंजा निर्माण शुरू
जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ

रायवाला (शिखर हिमालय)। प्रतीतनगर स्थित सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर परिसर में जिपंस दिव्या बेलवाल ने खड़ंजा निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने बताया कि सीसी निर्माण के लिए जिला पंचायत निधि से 4 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है । जिसके तहत पूरे मंदिर प्रांगण को सीसी किया जाएगा। अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद कुकरेती ने इस कार्य की स्वीकृति के लिए का आभार जताया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी चंद्रकांता बेलवाल, बीडीसी बबीता रावत, पंचायत सदस्य सुनीता नेगी, रवि कुकरेती, अनिल डबराल, बंशीधर चमोली, विरेन्द्र चौधरी, धनवान रावत, आशीष प्रसाद, उर्मिला नौटियाल, सतीश रावत, रतनलाल बहुगुणा, सुभाष भट्ट, वीरेंद्र नौटियाल, ऋषिराम, बीना, शकुन्तला, राजू, प्रेम सिंह, कल्याण सिंह, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।