
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की समूह ख वर्ग की तीन भर्ती परीक्षाओं के लिए युवा अब 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने शासनादेश के आधार पर इन भर्तियों में आवेदकों को आयु सीमा में भी एक वर्ष की छूट दी है।
उत्तराखंड सरकार के ‘समूह ख’भर्तियों के लिए आयु सीमा में एक वर्ष की छूट देने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भी इस वर्ग की तीन भर्तियों में छूट को लागू कर आवेदन की आखिरी तारीख को भी बढ़ाकर 17 सितंबर तक कर दिया है।
आयोग के अनुसार सहायक अभियोजन अधिकारी, भू-वैज्ञानिक भर्ती और वनक्षेत्राधिकारी की भर्ती परीक्षा की अंतिम तिथियां 17 सितंबर होंगी। भूवैज्ञानिक परीक्षा में अभ्यर्थी 4 अक्टूबर तक अपने दस्तावेज आयोग के ऑफिस में भेज सकते हैं।
जबकि सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी 17 सितंबर होने के अलावा आवेदन से जुड़ी अन्य शर्तें यथावत हैं। वनक्षेत्राधिकारी पद के लिए भी अभ्यर्थी 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बताया गया कि तीनों भर्तियों में आयु की गणना 1 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी।