Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड के हर एक राज को खोलने के लिए एसआईटी (SIT) जमीन पर जुट गई है। जांच दल ने आज हत्यारोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंची। टीम ने तमाम साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने लिए मौके पर बुलाया गया।
गंगाभोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में आज डीआईजी पी रेणुका के नेतृत्व में एसआईटी की टीम के अलावा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन भी पहुंचे। टीम ने हर कोने को खंगाला। हर तरह कि साक्ष्यों को एकत्र किया। इसके अलावा हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरबाइक और स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया गया है।
एसआईटी तफ्तीश में क्राइम सीन से लेकर आरोपी पुलकित के रिसोर्ट में हर संभावित साक्ष्य को जुटा रही है। टीम ने घंटों छानबीन कर साक्ष्यों को अपने कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम भी नमूने जुटाकर जांच को भेजेगी।
एडीजी ला एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि एसआईटी हर एक सबूत जुटा रही है, जो कि मजबूत चार्ज शीट के साथ आरोपियों को सख्त सजा दिलाने में मददगार साबित होगी। एसआईटी को अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल चुकी है।
अब माना जा रहा है कि एसआईटी अंकिता हत्याकांड के तीनों हत्यारोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को रिमांड पर ले सकती है। पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि जांच में कहीं कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।