
उत्तरकाशी। जनपद के गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन की दुर्घटना की खबर है। हादसे में चालक समेत 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के गजोली-भंकोली मोटरमार्ग पर यूटिलिटी वाहन संख्या यूके 013/0017 अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। वाहन में 3 ही लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के कारणों पर बताया जा रहा है अगोड़ा के तरफ जाने के दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया। मृतकों की पहचान शांतिलाल (45) पुत्र बालम लाल, निवासी भंकोली, जसपाल सिंह (35) पुत्र स्व. रामचंद्र, निवासी भंकोली और चालक बृजमोहन लाल (39) पुत्र सूरज लाल निवासी अगोड़ा के रूप् में हुई है।