अपराधः नाबालिग का अपहर्ता युवक पंचकूला से गिरफ्तार

ऋषिकेश। नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने एक युवक को पंचकूला हरियाणा से गिरफ्तार किया। युवक पर बहला फुसलाकर नाबालिक के अपहरण का आरोप है। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने संबधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। नाबालिग की सकुशल बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक नाबालिक की मां ने कोतवाली में 15 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि उनकी बेटी 20 दिसंबर की सुबह साढ़े 8 बजे स्कूल के लिए निकली थी। शाम तक भी वापस नहीं लौटी तो स्कूल पहुंची। जहां शिक्षिका ने उस दिन उनकी बेटी के स्कूल नहीं आने की बात कही। फिर कई जगह तलाश के बाद कोतवाली पहुंची।
मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस ने नाबालिग की खोज के लिए टीम गठित की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखने और लोगां से पूछताछ में पता चला कि उसे एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर साथ ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सर्विलांस की मदद ली। जिसमें युवक की लोकेशन पंचकूला में मिली। जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। साथ ही नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त प्रदीप कुमार (21) पुत्र कमलेश राय, निवासी वार्ड नंबर 12, सपही त्रिभुनी पश्चिमी चंपारण, बिहार, हाल निवासी विकासनगर कॉलोनी थाना मौली जागर चंडीगढ के खिलाफ 591/2021 धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में एसआई जगत सिंह चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, कांस्टेबल तेज सिंह, लाखन, महिला कांस्टेबल रंजीता कौर शामिल थे।