सुविधा स्टोर लगी आग, लाखों का सामान जलने का अनुमान
देहरादून। सहारनपुर रोड स्थित सुविधा स्टोर आज सुबह अचानक आग लग गई। आग से लाखों का सामान जलकर राख होने का अनुमान है। फायर ब्रिगेड के पांच वाहनों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 9ः40 बजे सुविधा स्टोर की चौथी मंजिल पर आग की लपटें उठती दिखी। आग देखते ही देखते पूरे स्टोर में फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर के पांच वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। घंटों बाद फायर बिग्रेड ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
इसीबीच सहारनपुर रोड पर काफी देर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस के अनुसार अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। गनीमत यह रही कि सुबह का वक्त होने के चलते स्टोर में लोगों की भीड़ कम थी, वरना कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता था।