ऋषिकेश। कांग्रेस पार्टी की ओर से विस्थापित क्षेत्र के निर्मल बाग में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गई। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी ने जनादेश का सम्मान करते हुए जनता का आभार भी जताया।
रविवार को निर्मल बाग में समीक्षा कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की पराजय के कारणों पर मंथन किया गया। साथ ही आगे संगठन से लेकर जमीनी स्तर पर पार्टी की कमजोरियों को दूर करने का संकल्प जताया गया।
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है। वह इसका सम्मान करते हैं। कहा कि चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की, जनमुद्दों को उठाया और आखिरी तक संघर्ष किया। हालांकि हम उस मेहनत को वोटों में नहीं बदल सके। कहा कि हम आगे भी जनमुद्धों पर अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
इस दौरान कांग्रेसी नेता विजेंद्र गुलियाल ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा। पार्टी के साथ जनता के आंदोलनों की आवाज को आगे भी मजबूत किया जाएगा। कहा कि विस्थापित क्षेत्र में लोगों का कांग्रेस को अच्छा समर्थन मिला हैं
कार्यक्रम में हरि सिंह भंडारी, गुड्डी पोखरियाल, मिली सजवाण, गंभीर गुलियाल, मनीष मैठाणी, धर्मेंद्र गुलियाल, आशीष रतूड़ी, अमित राय, शशी रावत, अंजना रमोला, गुड्डी राणा, जगदम्बा रतूड़ी, अनुष्का गुलियाल, बलवीर रावत, विजयपाल सजवाण, सत्वाल सिंह तड़ियाल, कुंवर सिंह तड़ियाल, गौरव जोशी, अनमोल तड़ियाल, अखिलेश पडियार, हिमांशु नौटियाल, लक्की चौहान, प्रेमलाल मैठाणी, भगवान सिंह राणा आदि मौजूद रहे।