Rishikesh: नगर निगम ने स्वच्छता एंबेसडर्स को सौंपे प्रमाण पत्र
सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत नगर के कई लोगों को किया सम्मानित

ऋषिकेश। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों पर मानकों का प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत कई लोगों को सम्मातिनत किया गया।
शुक्रवार को निगम सभागार में आयोजित कार्यशाला में वर्ष 2024 स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी के संबंध में स्वच्छ भारत मिशन के मानकों का प्रस्तुतीकरण देने के साथ ही स्टेक होल्डर से सहयोग की अपेक्षा की गई।
इस दौरान नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने मैती आंदोलन के जनक पदमश्री कल्याण सिंह रावत मैती, पर्यावरण प्रेमी विनोद प्रसाद जुगलान, पैरा ओलंपियन खिलाड़ी नीरजा गोयल, आरएसपी के प्रधानाचार्य डॉ शैलेंद्र सिंह भंडारी, को स्वच्छता एम्बेसडर प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इसके अलावा दीना राणा प्रधानाचार्य जीजीआईसी ऋषिकेश, राजीव लोचन सिंह प्रधानाचार्य जीआईसी आईडीपीएल, मनोज कुमार गुप्ता नगर संयोजक एनएसएस, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सरोजिनी थपलियाल, महेश चिटकारिया, सुरेंद्र कथूरिया निरंकारी मिशन को स्वच्छता चैंपियन प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने स्वच्छता एंबेसडर व स्वच्छता चैंपियन से अपील की कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम की रैंकिंग को सुधारने के लिए समन्वित रूप से प्रयास करना होगा। जो कि सभी के मिलनकर चलने से ही संभव है। मौके पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अमन कुमार आदि भी मौजूद रहे।