मैं यहां हूं तो समझें सरकार जोशीमठ में हैः धामी
मुख्यमंत्री ने जोशीमठ पहुंचकर की प्रभावितों से मुलाकात, करेंगे रात्रि प्रवास

Joshimath Sinking : जोशीमठ 11 जनवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभावित लोगों से मुलाकात के दौरान उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। कहा कि यहां सभी प्रभावित इमारतों को नहीं बल्कि दो ही बिल्डिंग्स को ढहाया जाएगा। कहा कि लोगों को अंतरिम सहायता दी जा रही है, इसे अंतिम सहायता नहीं मानें। सीएम ने पूरे उत्तराखंड के खतरे में होने की बातों को सिरे से खारिज किया।
बुधवार शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ पहुंचे। वह आज रात यहीं प्रवास करेंगे। जोशीमठ पहुंचने के बाद धामी ने प्रभावितों से मुलाकात की। पीड़ितों ने उन्हें मौजूदा हालातों से अवगत कराने के साथ ही सहायता की गुहार भी लगाई। जिसपर सीएम ने उन्हें हरसंभव सहायता के प्रति आश्वस्त किया। कहा कि मैं यहां खड़ा हूं तो समझें कि सरकार जोशीमठ में है। कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता राहत ओर पुनर्वास है। हर प्रभावित व्यक्ति को राहत मिले, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ के प्रभावित के पुनर्वास और मुआवजे को लेकर कमेटी बनाई गई है। उसी के आधार पर आगे काम किया जाएगा। फिलहाल लोगों को तत्काल सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि विशेषज्ञों ने वाटर लेवल कम होने की बात कही है, जो कि अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि जोशीमठ पहले जैसी स्थिति में आ जाएगा।
सीएम ने एक सवाल पर कहा कि लोगों में गुस्सा है, लेकिन सरकार उनके साथ खड़ी है। लोगों को किसी तरह का संदेह नहीं करना चाहिए। जनअपेक्षा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। कहा कि राज्य में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि पूरा उत्तराखंड खतरे में है, यह ठीक नहीं। कहा कि जोशीमठ समेत राज्य के शहरों की धारण क्षमता का आंकलन किया जाएगा। यदि कहीं क्षमता से अधिक निर्माण हुए तो उन्हें रोका जाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर पीएमओं तक सभी चिंतित हैं, और मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पीएम मोदी ने सहायता का आश्वासन दिया है।