उत्तराखंडऋषिकेशगढ़वालीमनोरंजन

1 जुलाई से ऋषिकेश में देखें गढ़वाली फिल्म ‘खैरी का दिन’

गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष राजे नेगी ने किया फिल्म का पोस्टर लॉन्च

• निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के साथ सिने प्रेमी रहे कार्यक्रम में मौजूद


Film News: ऋषिकेश। ‘पलायन’ की पृष्ठभूमि पर रची गढ़ी गई नई गढ़वाली फिल्म ‘खैरी का दिन’ को दर्शक 1 जुलाई से ऋषिकेश के रामा पैलेस में देख सकेंगे। निर्माता, निर्देशक और कास्ट ने आज गढ़वाल महासभा के ऑफिस में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया। महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने आंचलिक सिनेमा के शौकीनों से फिल्म देखने की अपील की है।

बुधवार को दूनमार्ग स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय में माहेश्वरी फ़िल्मस् की नई गढ़वाली फिल्म ‘खैरी का दिन’ के पोस्टर का महासभा अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने लोकार्पण किया। कहा कि आंचलिक भाषा और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए इन भाषाओं में बनी फिल्मों को बढ़ावा देना जरूरी है। कहा कि इसके लिए हमें सिनेमा हॉल तक पहुंच कर फिल्म निर्माताओं और कलाकारों का हौसला बढ़ाना चाहिए।

इस दौरान फ़िल्म निर्माता व निर्देशक अशोक चौहान आशु ने खैरी का दिन फिल्म की कथावस्तु पर बताया कि यह पलायन की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसमें पलायन से जूझते एक परिवार की कहानी को बयां किया गया। चौहान ने बताया कि इससे पहले फिल्म कोटद्वार और देहरादून के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा चुकी है। जहां दर्शकों का खासा प्यार कलाकारों को मिला है।

फिल्म के सहनिर्माता रोशन उपाध्याय ने क्षेत्र में पहाड़ के रहवासियों से खैरी का दिन फिल्म को एक बार अवश्य देखने का आग्रह किया। बताया कि फिल्म 1 जुलाई से देहरादून रोड स्थित रामा पैलेसे में सुबह सवेरे 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक शो रोज दिखाया जाएगा।

इस मौके पर फ़िल्म अभिनेता राजेश मालगुडी, रणवीर चौहान, पुरूषोत्तम जेठूडी, अभिनेत्री गीता उनियाल, पूजा काला, शुभांगी देवली, युवा गायक धूम सिंह रावत, समाजसेवी सोहन उनियाल, रीता भंडारी, धर्मेंद्र चौहान, उत्तम सिंह असवाल, पंकज गुसाईं, निशा भंडारी, नवल सेमवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button