
ऋषिकेश। वैदिक ब्राह्मण महासभा की बैठक में द्विवार्षिक चुनाव को लेकर चर्चा के बाद 28 जनवरी को चुनाव आहूत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सर्वसम्मति न बनने की स्थिति में चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचक मंडल का गठन भी किया गया।
महासभा के प्रवक्ता डॉ. जनार्दन कैरवान ने यह जानकारी दी। बताया कि 28 जनवरी को महासभा के चुनाव सर्वसम्मति से करने के प्रयास किए जाएंगे। कदाचित सहमति नही बन पायी तो महासभा के नियमों के तहत मतदान कराया जाएगा। इसके लिए चुनाव निर्वाचन मण्डल का गठित कर दिया गया है।
बताया कि निर्वाचक मंडल में केश्वस्वरूप ब्रह्मचारी, राकेश प्रसाद लसियाल, हर्षमणि नौटियाल, राकेश बहुगुणा और जितेंद्र भट्ट को नामित किया गया है। बैठक में महासभा अध्यक्ष गंगाराम व्यास, महामंत्री मणिराम पैन्यूली, जगमोहन मिश्रा, शिवस्वरूप नौटियाल, शिवप्रसाद सेमवाल, नरेंद्र सकलानी, पुरूषोत्तम रणाकोटी, अमित कोठारी आदि मौजूद रहे।